झांसी। लोकसभा 2024 को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम एसएसपी ने संवेदनशील सम्वेदन शील पोलिंग बूथ और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस ने सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंच कर निरीक्षण करते हुए चेकिंग अभियान को चैक किया। साथ ही रक्सा, प्रेमनगर, बबीना के संवेदन सील अतिसंवेदन शील इलाकों मतदान केंद्रों पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। मतदान को सकुशल निष्पक्ष कराए जाने को लेकर मतदान कर्मियो और पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अर्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु किये गये प्रबंधों, पुलिस द्वारा की गयी चुनावी तैयारियों , स्वच्छता एवं सुरक्षा से संबंधित अन्य पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






