झांसी। लखनऊ में विधानसभा भवन का घेराव का प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने से पुलिस द्वारा रोके कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांध कर गांधी प्रतिमा पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने कचहरी चोराहा स्थित गांधी उद्यान पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपने हाथों की बाहों ओर सर पर काली पट्टी बांधी थी। कांग्रेसियों का आज लखनऊ में विधान सभा भवन घेराव का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने से पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को रोकते हुए उन्हें हाऊस अरेस्ट कर लिया था। बुधवार को बारह बजे सभी कांग्रेसी गांधी उद्यान पार्क पहुंचे और वहां सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों को दबाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार आम जनता की समस्याओं का समाधान नही कर पा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






