Home उत्तर प्रदेश गैस रिफिलिंग से लगी आग से झोपड़ी में पहुंची, शादी की तैयारी...

गैस रिफिलिंग से लगी आग से झोपड़ी में पहुंची, शादी की तैयारी का सामान जलकर राख, पुलिया नंबर नौ में कब होगी कार्यवाही

30
0

झांसी। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने का जानलेवा काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई स्थानों पर खुलेआम गैस रिफिलिंग का कारोबार हो रहा है। इस कारोबार में हुए हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी। लेकिन इन सब के बाबजूद यह मासिक सुविधा शुल्क पर यह कारोबार जमकर फल फूल रहे है। इसी के चलते चिरगांव थाना क्षेत्र में एक कार में गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आग ने पड़ोस में बनी झोपडी को भी अपनी आगोश में ले लिया। झोपड़ी के रखा शादी की तैयारी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बावजूद भी प्रेमनगर के पुलिया नम्बर नौ में कई स्थानों पर एक स्कूल में, एक विवाह घर में, रेल लाइन किनारे आदि स्थानों पर गैस रिफिलिंग का कारोबार खुलेआम चल रहा है। यहां घनी आबादी होने के बावजूद पुलिस इन अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर नकेल नहीं कस पा रही है। अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो एक दिन बड़ा हादसा होगा। जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के भांडेर रोड चुंगी पर स्थित एक दुकान में पिछले कई समय से गैस रिफिलिंग का कारोबार बेधड़क चल रहा था। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को न हो। इसके बावजूद बेखौफ होकर लोगों की जान की परवाह किए बगैर यह कारोबार जमकर फलफूल रहा था। आज इस दुकान पर एक कार में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी। तभी अचानक विस्फोट हुआ और आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग ने कार ओर उसके पास बनी लोहा पीटा की झोपड़ी को अपनी आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि लोहा पीटा की बेटी की शादी होना थी उसकी शादी का पैसा, जेवरात, कपड़े आदि रखे थे जो आग से जलकर राख हो गए। वही सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि सरकार की जो आर्थिक सहायता मिलती। वह पीड़ित परिवार को दी जाएगी।

रिपोर्ट- मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here