झांसी। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही झलकारी बाई द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के साथ अग्रेजों से लड़ाई लड़ी उनके इस योगदान की याद किया गया। वीरागना झलकारी बाई सेवा समिति.द्वारा वीरागना झलकारी बाई जी जयंती के अवसर पर वीरागना नगर सी व्लाक मे वीरागना झलकारी बाई पार्क मे एक संगोष्टी एव पुष्पांजलि कार्यक्रम किया जिस की अध्यक्षता पूर्व महापौर किरन राजूबुकसेलर ने की अतिथि श्रीमती रति वर्मा D.I.O.S., दीपका वर्मा अस्सिटेंट कमीश्नर, श्रम विभाग अंतरराष्ट्रीय खिलाडी मिश्री लाल रहे। इस अवसर पर उनको वीरागना झलकारी बाई जी मूर्ती देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मंच पर सिर्फ महिलाओं की मौजदूगी रही .कार्यक्रम मे समिति के सदस्य एव क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






