
झांसी। चालीस वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे स्कूल के खिलाफ जब शिकायते हुई तो उसका नाम परिवर्तित कर दिया गया। नाम परिवर्तन के बाद भी मान्यता नहीं कराई गई। जिसके चलते कई बच्चों का भविष्य अंधकार में है साथ ही पढ़ाने वाले शिक्षकों का कई सालों से वेतन नहीं मिला। यह आरोप लगाते हुए आज जिलाधिकारी से शिकायत की गई।बबीना निवासी शिक्षक पिंकी यादव, मुकेश कुमार भार्गव, कुलदीप सिंह, अजय साहू ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बबीना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित करीब चालीस वर्षों से सेंट मार्क्स के नाम से स्कूल संचालित हो रहा है।


जिसकी मान्यता नही है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से यहां के शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया। साथ ही झांसी ब्रांच के सहयोग से बबीना में यह स्कूल संचालित किया जा रहा था। जब इसकी शिकायत की गई तो स्कूल का नाम सेंट पीटर रख दिया गया और शिक्षा देने के नाम पर सेंकड़ो बच्चों का दाखिला कर उनका भी भविष्य बरबाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया की स्कूल बिना मान्यता का है इसकी पोल उस समय खुली जब झांसी ब्रांच के एक बड़े पदाधिकारी का बबीना ब्रांच के पदाधिकारी से विवाद हो गया। शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए बताया कि जिस जमीन पर यह स्कूल बना है वह भी किसी और की जमीन है साथ ही इसकी मान्यता की निष्पक्ष जांच कराई जाए और शिक्षकों का वेतन दिलाया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







