
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी से पंद्रह दिन पूर्व लापता हुई किशोरी को सकुशल बरामद कराने की मांग को लेकर पीड़ित महिलाएं पहुंची जिलाधिकारी के द्वार। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस नही तलाश रही उनकी बेटी को।


प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी पुरानी पुलिस चौकी के पीछे राय कॉलोनी निवासी रानी सक्सेना के साथ महिलाएं हाथों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि रानी सक्सेना की पंद्रह वर्षीय पुत्री 27 अगस्त को घर से सहेली के यहां आयोजित जन्मदिन समारोह में जाने की कहकर निकली थी। इसके बाद लोट कर घर नही आई। कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उसने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से किशोरी को सकुशल बरामद करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







