Home उत्तर प्रदेश कार सवारों ने युवक को दिनदहाड़े उठाया, मचा हड़कंप, पुलिस ने मोठ...

कार सवारों ने युवक को दिनदहाड़े उठाया, मचा हड़कंप, पुलिस ने मोठ के पास से किया बरामद

25
0

झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक कार में सवार लोगों ने युवक को उठा कर कार में पटक कर ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोठ के पास से युवक को बरामद कर लिया है। जानकारी मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र उर्फ सत्यनारायण अग्रवाल प्रतिदिन की तरह आज अपने घर से मंदिर गया था। जैसे ही वह कलेक्टरगंज के समीप पहुंचा तभी एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी और उसमें से उतरे तीन चार लोगों ने सत्येन्द्र को पकड़ कर कार में डाल लिया और भाग गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार का पीछा किया। पुलिस ने मोठ के पास कार को पकड़ कर सत्येन्द्र को सकुशल बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र का अपहरण करने वाले लोगों से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश के चलते उसका आज अपहरण कर लिया गया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here