Home उत्तर प्रदेश डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में सात जोड़ों का विवाह हुआ...

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में सात जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

26
0

झाँसी। शंकर सेवा समिति के तत्वाधान में जनपद के रक्सा क्षेत्र स्थित रामगढ़ में शिव मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा व सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन रक्सा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जाता है इस मंदिर की एक विशेषता है यहाँ हर शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ नाग देवता के रूप में प्रकट होकर समस्त जनता को दर्शन देते हैं तथा किसी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। इस आयोजन की अंतिम दिवस पर सात कन्याओं के सामूहिक विवाह व विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ हुई, इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित थे। आज सातवें व अंतिम दिवस पर सामूहिक विवाह एवं भंडारे में भी डॉक्टर संदीप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा तिलक, माल्यार्पण व पट्टिका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा महाशिवरात्रि सनातन धर्म का प्रमुख त्यौहार है आज जिन नव दंपतियों का विवाह हुआ है निश्चित रूप से उनके जीवन में भगवान शिव की कृपा आजीवन रहेगी हम सभी की ईश्वर से मनोकामना है जगत का कल्याण हो। कार्यक्रम में कथा परीक्षित के रूप में ज्योति एवं प्रदीप तोमर उपस्थित रहे, कार्यक्रम में वीरू भईया, दादू दौलत सिंह, प्रमोद जाटव, दीपक जाटव, जितेंद्र लहर, विनोद पाल, मोहनलाल अग्रवाल, सुशील वर्मा, पवन गोयल, अमित अग्रवाल, जीतू भैया, अनूप आनंद, सत्येंद्र, कामता, प्रभु दयाल, लक्ष्मण, जितेंद्र, जगदीश राजेंद्र राजपूत, राममिलन, रवि राजपूत, पवन जाटव, मोहित, अनूप का भी प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से भूपेंद्र यादव, रणवीर यादव, सुमित परिहार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गेंड़ा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here