Home उत्तर प्रदेश शाहिद कैप्टन एंथोनी को दी गई श्रद्धांजलि

शाहिद कैप्टन एंथोनी को दी गई श्रद्धांजलि

29
0

झांसी। आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए झांसी के कैप्टन एंथोनी को श्रद्धाजली देते हुए उनके वीरता को याद कर नमन किया गया। 4 सितंबर 2006 को झांसी निवासी कैप्टन एंथोनी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ मैं शहीद हो गए थे।सरकार ने उनको शौर्यचक्र से नवाजा था।

हमारे नैनागढ़ निवासी वेटरन सिपाही ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से आज दिनांक 08 सितंबर 2024 को एक शोक सभा आयोजित कर कैप्टन एंथोनी को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनकी माता जी को बुलाकर नमन, वंदन एवम अभिनंदन किया।कैप्टन एंथोनी की याद मैं एक एंथोनी द्वार बनाया गया था जो इस समय बिलकुल जर जर हालत मैं है।

अब तक शासन ,प्रशासन ने उसकी कोई देखभाल नही की।हम सभी वेटरन एवम स्थानीय निवासियों ने मिलकर शासन से मांग की , कि इस द्वार की मरम्मत कराई जाय,एवम capt एंथोनी के नाम का एक पार्क बनाया जाए जिसमे उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाए।सभी सदस्यों ने capt एंथोनी की माता जी को सॉल पहनाकर उनका सम्मान किया।अंत मैं राष्ट्रीय गान ,एवम भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा का समापन हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here