Home उत्तर प्रदेश भगवती जैनेश्वरी दीक्षा लेने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की हुई गोदभराई

भगवती जैनेश्वरी दीक्षा लेने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की हुई गोदभराई

28
0

झांसी। आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के कर कमलों से देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की भगवती जैनेश्वरी दीक्षा के पूर्व नगर के अजय एनक्लेव कॉलोनी में जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से ब्रह्मचारिणी महिमा दीदी जतारा, रिया दीदी कोलारस, दीपा दीदी शिवपुरी, प्रतीक्षा जैन रामपुर , सोनाली दीदी खरगापुर की गोद भराई की गई।

जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से गोद भराई कर सौभाग्य अर्जित किया। इस अवसर पर सुनील जैन अछरौनी, यश सिंघई, दिनेश जैन डीके, संजय सिंघई, वरुण जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, सचिन सर्राफ, दिव्यांश जैन, शुभम जैन छोटू, सौरभ जैन बैंक, आग्रह जैन निशांत,सौरभ राज जैन, आशीष जैन मांची, श्रीमति मधु जैन, रिद्धि जैन, आकृति जैन, मेघा सिंघई सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने भगवती जैनेश्वरी दीक्षा की अनुमोदना करते हुए सभी से समारोह में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। अंत में सभी का आभार श्रीमति मधु – सुनील जैन ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here