
झांसी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ प्र धर्मवीर प्रजापति से नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के उप नियंत्रक जयराज तोमर एवं वरिष्ठ पदाधिकारियो ने सर्किट हाउस में शिष्टाचार भेंट की। मंत्री द्वारा नागरिक सुरक्षा को एक अलग पहचान दिलाने के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई साथ ही नागरिक सुरक्षा लीग से हटकर कार्य करे और आम जनमानस को नागरिक सुरक्षा में जोड़ने के लिए एक नई योजना का विस्तार करें।

ताकि अधिक से अधिक आमजन नागरिक सुरक्षा में जुड़कर निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाये, नागरिक सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने वालों को समय-समय पर सम्मानित किया जाए., नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियत्रंक व वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर वीरांगना की नगरी झांसी में उनका स्वागत अभिनंदन किया। उक्त अक्सर पर चीफ वार्डन आनंद सक्सेना, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा, डिवीजनल वार्डन कोतवाली विनय सिजरिया, भूपेन्द्र खत्री, घटना नियत्रंण अधिकारी / मीडिया प्रभारी कु प्रगति शर्मा आदि वरिष्ठ वार्डन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






