झांसी। झांसी में वेतवा नदी में एक चमत्कार देखने को मिला। करीब पैसठ से सत्तर किलो वजन के एक पत्थर पर जय श्रीराम लिखा हुआ ओर नदी के पानी में उतरता मिला। जिसे देख कौतूहल का विषय बन गया। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान कर पूजा अर्चना कर रहे है। जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर के धावारा भररोल निवासी होमगार्ड ज्ञान सिंह राजपूत अपने गांव के लोगों के साथ नदी पर जानवर चरा रहा था। तभी एक पत्थर बड़ा सा पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया। एक विशालकाय पत्थर को पानी में तैरता ओर उस पर लाल रंग से जय श्रीराम लिखा देख लोगों ने नदी में जाकर पत्थर को किनारे ले जाकर उसकी जमकर फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। साथ ही इस चमत्कार को सुन दर्जनों लोग वहां पहुंच गए और पूजा अर्चना कर पत्थर को हनुमान जी के मंदिर में रखकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी का चमत्कार मान कर पूजा अर्चना हवन किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






