Home Uncategorized माटीकला विद्युत चालित चाक एंव पगमिल मशीन हेतु साक्षात्कार 04 अगस्त को

माटीकला विद्युत चालित चाक एंव पगमिल मशीन हेतु साक्षात्कार 04 अगस्त को

20
0

 

 

झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने सूचित किया है कि माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत माटीकला विद्युत चालित चाक एंव पगमिल मशीन हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा वर्ष 2025-26 में आॅनलाइन आवेदन किये गये है, उन समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 04 अगस्त को विकास भवन सभागार झांसी में प्रातः 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। उक्त चयन/साक्षात्कार हेतु समस्त अभ्यर्थी दिनांक 04 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः30 बजे विकास भवन सभागार झांसी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here