
झांसी। दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति को समाप्त करने के लिए लगातार सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बैठके आयोजन करते हुए संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार आरटीओ, यातायात विभाग मौन बना हुआ है। जिसके चलते बस स्टेंड और अशोक तिराहे पर आड़े तिरछे खड़े होने वाली बसे और तीन पहिया वाहन जाम की स्तिथि पैदा करते है।इलाईट से सिपरी बाजार की जाने वाले मार्ग पर स्थित ट्रेवल्स एजेंसियां बनी हुई है। यहां दिन भर लग्जरी बसों का आवागमन बना रहता है। दिन भर ट्रेवल्स एजेंसी संचालक बसों को डायवर्ड करने के लिया बीच सड़क पर खड़ी कर देते जिसके चलते कई घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है और इसी जाम की स्थिति से दुर्घटनाएं भी हो जाति है। वही दूसरा बस स्टेंड पर आड़े तिरछी खड़ी होने वाली बसों के अलावा तीन पहिया वाहन भी खड़े हो कर जाम लगाते है। जिससे कानपुर राजमार्ग पर जाम लगा रहता है और आमजन का निकलना दूभर हो जाता है। राहगीर जब इसका विरोध करते है तो तीन पहिया और बस चालक मारपीट पर आमादा हो जाते है। जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा समिति में दिशा निर्देश देने का बावजूद यातायात और आर टी ओ विभाग पूरी तरह मौन है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






