झांसी। सोमवार को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष ने कल एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रंगदारी और मारपीट का आरोप लगाया था। वही आज इस घटना में नया मोड़ आ गया। इस घटना में आज दूसरे पक्ष ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार आवास विकास केके पुरी कॉलोनी निवासी राहुल कौशल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह सोमवार को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए था। तभी विपक्षी आए और उससे तीस लाख रुपए की अवैध रंगदारी की मांग करते हुए उसकी मारपीट की। पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग करते हुए सीसीटीवी फुटेज दिए है।
ब्यूरो रिपोर्ट झांसी






