झांसी। अक्सर जब भी राष्ट्रीय कार्यक्रम या स्वतंत्रता दिवस ओर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, तब तब भारत देश के वीर सैनिकों को नमन किया जाता है। लेकिन यह वीर सैनिकों को नमन ओर श्रद्धांजलि उस कार्यक्रम के शुरू होने से अंत होने तक ही सीमित रहती है। इसके बाद उन वीर शहीद सैनिकों ओर उनके परिजनों पर क्या विपत्ति पड़ती है, वह किस हाल में है इस पर कोई देखने वाला नहीं होता। ऐसा ही मामला जनपद झांसी के ग्राम वछौनी का है। जहां वीर शहीद सैनिकों को भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता दिखाने पर उपहार में मिली जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा हो गया। यही नहीं अब दबंग दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे ओर न देने पर हत्या करने की धमकी दे रहे। शहीद वीर सैनिकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।मंजुला शोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में दिल्ली के कृष्ण नगर ज्ञान पार्क रामनगर श्रीमती मंजू ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता स्व. महावीर प्रसाद भारतीय सेना में कैप्टन थे। सन 1971 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध में उनके पिता और चाचा ने वीरता दिखाई थी जिसमें बंगला देश को आजाद कराया था। इस युद्ध में वीरता दिखाने पर उनके पिता और चाचा को झांसी के ग्राम वछौनी में जमीन उपहार स्वरूप भेंट में मिली थी। परिवार के सभी लोग दिल्ली में रहने पर यहां दबंग लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। कई बार उस पर खेती किसानी करने गए तो दबंग लोग दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे ओर न देने पर हत्या की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने जिलाधिकारी ओर एसएसपी से कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






