झांसी। आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में एवं झांसी रेडीमेड गारमेंट्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोदवानी के निर्देशन में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और उनको एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बड़ा बाजार में व्यापार करने वाले 3 कपड़ा व्यापारी मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, एवम मंची जैन को एक दुकान पर काम करने वाले स्टाफ की कथित आत्महत्या के मामले में फंसाया जा रहा है और उसके परिवार वालों ने थाना प्रेमनगर में इन 3 व्यापारियों से 10 लाख के लेनदेन के मामले को बताते हुए फर्जी मुकदमा लिखाया गया है।व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि तीनों व्यापारियों के परिजन इस घटना से बहुत पीड़ा में हैं और मानसिक रूप से परेशान हैं, वो घटना की पूरी निष्पक्षता से जांच चाहते हैं और उक्त तीनों व्यापारी इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री जितेंद्र कुमार जैन, राकेश पाल्या, अनिल अग्रवाल, मनोज नीखरा, राजेश साहू, शुभम जैन इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






