झांसी। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी खुद सड़कों पर उतर कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसी के चलते ड्यूटी प्वाइंट से नदारत मिलने पर डायल 112 की पी आर वी को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।शुक्रवार को गणेश विसर्जन को लेकर जिले में शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी शिवहरि मीना खुद सड़कों पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान वह बड़ागांव क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिस की तैनाती प्वाइंट चैक कर रहे थे। इस दौरान पी आर वी 0379 अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब मिली। लोकेशन लेने पर उन्होंने सही जबाव नही दिया। एसएसपी ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए पी आर वी 0379 को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






