Home उत्तर प्रदेश शास्त्रीय संगीत संध्या,फूलों की होली के साथ मनाया गद्दी विराजमान महोत्सव कुंज...

शास्त्रीय संगीत संध्या,फूलों की होली के साथ मनाया गद्दी विराजमान महोत्सव कुंज बिहारी मंदिर में सुप्रसिद्ध गायक समीर भालेराव की प्रस्तुति सुन झूमे श्रोता

29
0

झाँसी। आज ब्रज में होली रे रसिया, होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया ..,होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा, आदि मधुर होली गीतों की संगीत संध्या के बीच सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुंज बिहारी मंदिर में रविवार को रंग पंचमी एवं कुंजबिहारी मंदिर के तृतीय महंत श्री मनीरामदास जी का गद्दी विराजमान महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में कलाकारों की एक से बढकर एक प्रस्तुतियों के बीच चंदन एवं फूलों की होली खेली गयी। भक्तों ने कुंजबिहारी सरकार के पावन प्रांगण में भव्य पुष्प वर्षा कर समूचा परिसर चंदन और फूंलों की खुशबू से महका दिया। ऊपर से विद्युत की मनमोहक छठा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। बुंदेलखण्ड के सुप्रसिद्ध गायक समीर भालेराव के साथ मंदिर में नियमित समाज गायन कर रहे मयंक, दिव्यांश, प्रथम, यशराज पाठक, संतोष पाठक,श्रीराम साहू, बण्डू साहू, लखन साहू,धन्नूलाल गौतम, गुरजीत चावला, अंटू मकडारिया, घनश्याम विदुआ, राघवेंद्र शास्त्री, हरिराम वर्मा आदि कलाकारों ने मधुर ध्वनि में एक से बढकर एक भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं समीर भालेराव राग काफी और बसंत में स्वामी हरिदास के होली से संबंधित पदों का सुमधुर गायन किया। उन्होंने ठुमरी में गाया ‘फगवा बृज देखन चलौ री,आज श्याम मौसे खेलत होरी’।सायंकाल पांच बजे से शुरु हुआ समाज गायन देर रात्रि तक चलता रहा। रात्रि में भगवान की महाआरती की गयी तदुपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर में विराजमान सभी विग्रह मूर्तियों का पावन अभिषेक एवं मनमोहक ऋंगार किया गया।अंत में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने सभी को शुभाशीष देते हुए आभार व्यक्त किया। व्यवस्था संयोजन में मनमोहन दास ‘मनु महाराज’, बालकदास महाराज, पवनदास महाराज एवं कुंजबिहारी सेवा भक्त भण्डल के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, बुंदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी, एड.राजीव नायक, प्रकाश गुप्ता नौगरइया मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here