Home उत्तर प्रदेश कामरेड रशीद को दी श्रद्धांजलि

कामरेड रशीद को दी श्रद्धांजलि

26
0

झांसी। एजूकेशनल एण्ड माइनोरिटीज वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में आयोजित सभा में कामरेड रशीद को श्रद्धांजलि दी गई।बुंदेलखंड के मशहूर व मारूफ शायर,समाजसेवी का. रशीद को मास्टर अलीम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर रौशनी डाली । इस अवसर पर अशरफ अली, शाकिर खान, नफीस मिर्जा, रमजान खान, फिरोज खान, मास्टर वसारत, क़दीम अहमद ,प. शिव कांत, लोकेश कुमार, चंद्र शेखर, जिया ,राशिद मंसूरी, सलमान खान आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मो. फ़ारूक़ एडने एवं आभार राजेश चौरसिया एड. ने व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here