Home उत्तर प्रदेश भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयन्ती पर संगोष्ठी...

भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयन्ती पर संगोष्ठी सम्पन्न

29
0

झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के झॉसी स्थित शिविर कार्यालय में आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रवक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी विधि वेत्ता कुशल राजनेता व समाज सुधारक थे। वे देश के पहले कानून व न्याय मंत्री बने वे 29 अगस्त 1994 में बनी संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये। इसलिये उनको संविधान का जनक व संविधान निर्माता कहा जाता है। प्रधानमंत्री ने जहाँ डॉ० अम्बेडकर के 5 स्थानों को तीर्थ स्थल बना दिया। डॉ० अम्बेडकर की लोकप्रियता का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि आज अम्बेडकर जयन्ती भारत के साथ-साथ 150 देशों में मनायी जा रही है। डॉ० अम्बेडकर के विचार न्याय समता सामाजिक समरसता आदि में बड़ा योगदान प्रदान कर रहे हैं। बाबा साहब के द्वारा बनाये गये संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी देश के नव निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर रहा है। समारोह का सफल संचालन संस्थान के का० अध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा ने किया। गोष्ठी में समाजसेवी डॉ० पप्पू राम सहाय एवं वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया, ई.जी. जगदीश लाल, रामचरन यादव, दीपक त्रिपाठी, महेश पटैरया, दिलीप खरे, मिथलेश कुमार कुशवाहा संस्थान के सचिव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here