झांसी। प्रेमनगर क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी सहित कई स्थानों पर लगातार हो रही चोरियो की घटनाओं की रोकथाम में लगी स्वाट और प्रेमनगर पुलिस का शातिर चोर से आमना सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनो टीमों ने शातिर चोर को दबोच कर उसके कब्जे से दस लाख कीमत से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना पुलिस ओर स्वाट टीम अपराधियों की रोकथाम में लगी थी। तभी माल गोदाम के पास बनी मजार के पीछे जंगलों में किसी शातिर बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली। इस सूचना पर जैसे ही दोनो टीम मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो बदमाश ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगा। पुलिस टीमों ने उसका पीछा करते जबाबी फायरिंग की। जिसमे एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मध्य प्रदेश के जिला दतिया निवासी राजकुमार बताया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से करीब दस लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात, ओर एक तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश लगातार दतिया से झांसी ट्रेन से आकर सूने घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर ट्रेन से वापस भाग जाता था। पुलिस अभी उससे और पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






