Home उत्तर प्रदेश झांसी की सिमरन गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय यूएई में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा...

झांसी की सिमरन गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय यूएई में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया

27
0

झांसी। झांसी को यों ही कलम, कला और कृपाण की धरती नहीं कहा जाता। दरअसल, झांसी की धरती पर प्रतिभाओं का अपार अंबार है। फर्क सिर्फ इतना है कि प्रतिभाशाली प्रतिभाएं खुद अपने रास्ते तलाश कर मुकाम हासिल कर लेती हैं। कुछ ऐसा ही झांसी में रहने वाली श्रीमती सिमरन गुप्ता ने साबित कर दिखाया है। राहुल गुप्ता की धर्मपत्नी सिमरन गुप्ता पिछले 4 वर्षों से खाड़ी देशों के दुबई में अपने दोनों बच्चों अपार और आगार के साथ रह रही हैं। सिमरन ऊर्फ नम्रता झांसी के मानिक चौक में रहने वाले पंडित सुरेंद्र तिवारी की पुत्री है पिछले दिनों दुबई में बीइंग मुस्कान इवेंट का अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया गया था। मीना असरानी के संयोजन में हुए इस आयोजन में दुनिया भर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें एक झांसी की सिमरन गुप्ता भी थी। पांच राउंड में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। इनमें डांस में टैलेंट राउंड, आजकल के बच्चे और उनका फ्यूचर विषय पर भाषण राउंड, कैटवॉक 3 राउंड और 10 अंकों के क्वेश्चन आंसर राउंड को सभी प्रतिभागियों ने पार किया। हमेशा की तरह झांसी की धरती ने एक बार फिर परचम फहराया और सिमरन गुप्ता ने इस अंतरराष्ट्रीय यूएई प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर सभी प्रतिभागियों को पछाड़ दिया। इस पूरे आयोजन के मुख्य अतिथि संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन तथा बड़ी कंपनियों का संचालन करने वाले याकूब अली एवं कलाकार अहमद अल अवधी रहे। दूसरा स्थान हासिल कर सिमरन ने जैसे ही वीरांगना की धरती का परचम लहराया, उन्हें तत्काल अतिथियों द्वारा ताज पहनाकर सम्मान से नवाज दिया गया। सिमरन की कामयाबी पर उनके परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सिमरन के अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून ही था, जो उसने अंतर्राष्ट्रीय जैसी प्रतियोगिता में मुकाम हासिल कर दिखाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here