झांसी। देशी शराब की दुकान को घनी आबादी से बाहर रखने की मांग को लेकर क्षेत्रीय पार्षद सहित कई नागरिक धरने पर बैठ गए। लक्ष्मी गेट वार्ड नंबर 42 के पार्षद आशीष रायकवार सहित क्षेत्र के कई लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे है। उनकी मांग यह है कि उनके क्षेत्र से शराब की दुकान को हटाया जाए, क्योंकि घनी आबादी में शराब की दुकान खुले उनके यहां के रहने वाले युवा शराब पीने के आदि हो रहे साथ ही इस दुकान पर बाहर से आने वाले लोग शराब पीकर हंगामा ओर महिलाओं से अभद्रता करते है। सुबह से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अभी दोपहर तक जारी था। इस धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के कई लोगों सहित राजू बरसैंया भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






