झांसी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति और आक्समिक स्थिति से निपटने को एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रहेगी।चुनाव आयोग ने किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों के साथ अब हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था कर ली है। पांचवे चरण में झांसी सहित अन्य जिलों में होने वाले मतदान के दिन झांसी में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर हर स्थिति पर नजर रखेगा। विषम परिस्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर से अर्द्ध सैनिक बलों को भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल और कर्मचारियों को मेडिकल सहायता पहुंचाने के लिए लखनऊ एयर एंबुलेंस अलग अलग लोकेशन के हिसाब से चरणों में डिप्लॉय किया जायेगा। एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर हरियाणा की एक कंपनी से लीज पर लिया गया है। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है। इसके लिए किसी भी संकट की स्तिथि का सामना करने के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर को हायर किया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






