

झांसी। 24 घंटे मरीज को आकश्मिक उपचार सेवाओं के लिए वीरांगना हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया है। मरीजों को दम दाम में प्राइवेट एसी रूम में उपलब्ध कराए जायेंगे।शुक्रवार को मेडिकल कोलेज गेट नंबर दो और तीन के सामने जमुना गैस एजेंसी के पास वीरांगना हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया है। हॉस्पिटल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व चोबीस घंटे का सुंदरकांड पाठ के साथ हवन पूजन भी हुआ।


इस दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मंगल कुशवाह, एमडी पंकज कुशवाह ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में मरीज को किसी भी समय आकसमिक चिकित्सा सेवा के लिए चौबीस घंटे सेवाए उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड पिछड़ा इलाका माना जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में प्राइवेट एसी रूम भी बनाए गए है, जो काफी रियायत पर मरीजों को उपलब्ध कराए जायेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






