झांसी। बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम वनगुवा निवासी दर्जनों दलित परिवार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। उनका आरोप है कि दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की ओर धमका रहे है। जिसके खोफ के चलते वह अपने घर पर नही रह रहे। शनिवार को बरुआ सागर थाना क्षेत्र के वनगुनवा निवासी दलित वृद्ध महिला अम्निया पत्नी लालाराम के साथ दर्जनों दलित परिवार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि अमनीय के पुत्र शंकर ने गांव के रहने वाले दबंग से 19 हजार रूपया पिछले वर्ष उधार लिया था जिसका वह साठ हजार रूपया चुकता कर चुके है। उनका आरोप है कि दबंग उनसे अब ब्याज सहित तीन लाख रूपया मांग रहा है। कर्ज चुकता होने के बाद भी अवैध तरीके से रुपए मांगने पर उन्होंने दबंग को मना कर दिया। उनका आरोप है कि शुक्रवार की शाम दबंग युवक अपने साथियों के साथ उनके घर आया और गाली गलौज कर पथराव करते हुए लाठी डंडों से अमनिय की मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए परिवार के लोग उनके आउट शंकर को बहु तथा उसके पति की भी लाठी डंडा से मरोइत की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उनका आरोप है कि दबंग लोग उन्हें लगातार धमका रहे है जिसके चलते वह गांव में नही रह पा रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






