Home उत्तर प्रदेश समाजसेवी डॉ.प्रदीप तिवारी लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति...

समाजसेवी डॉ.प्रदीप तिवारी लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोनीत

27
0

झांसी। केन्द्रीय रेल मंत्रालय भारत सरकार के नियमानुसार रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के महाप्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन पुरूस्कार एवं रेल सुरक्षा बल, झांसी मण्डल द्वारा कोरोना फाइटर सम्मान से सम्मानित जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति , झांसी मण्डल के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी को लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झाँसी मण्डल का सदस्य मनोनीत किया गया है, डॉ.प्रदीप तिवारी ने पूर्व में लगातार दो बार स्थानीय रेल सलाहकार समिति, झांसी एवं दो बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झांसी मण्डल के सदस्य रहते हुए विभिन्न सुझावों से रेल प्रशासन को अवगत कराया, जिससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है।डॉ.प्रदीप तिवारी ने बताया कि आगे भी झांसी रेल मण्डल के यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। बताते चलें कि डॉ. प्रदीप पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित होटल प्रबन्धन एवं खानपान तकनीकी संस्थान, ग्वालियर तथा यात्रा एवं होटल प्रबन्धन संस्थान,बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय , झांसी के अधिमान्य एक्जैमिनर भी हैं।सदस्य मनोनीत किए जाने पर उनके इष्टमित्रों, शुभचिंतकों एवं रेल अधिकारियों ने बधाई दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here