Home उत्तर प्रदेश हाईवे पर लूटकांड करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस सहित 52...

हाईवे पर लूटकांड करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस सहित 52 हजार की नकदी बरामद

42
0

झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने पांच माह पूर्व शिवपुरी हाईवे पर हुई महिला से जेवरात लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से दो तमंचे चार कारतूस घटना में प्रयुक्त बाइक सहित 52 हजार की नकदी बरामद कर ली है।सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 26 अगस्त को ग्राम गुढ़ा निवासी भगवान दास का पुत्र अपनी बहन को ससुराल सिमराह से बाइक से मायके लेकर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हे रोक लिया और तमंचा अड़ाकर उसकी पुत्री के सोने चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने भगवान दास की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। घटना का खुलासा करने में लगे रक्सा थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया अपने पुलिस बल के साथ गस्त पर थे। तभी तीन बाइक सवार संदिग्ध युवक पुलिस को डोंगरी पुल पर ग्राम बजाना की ओर से आते दिखाई दिए। जिन्हे रोकने पर पर वह लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो को दबोच कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में तीनो युवकों ने 26 अगस्त को हुई लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 52 हजार रूपयो की नकदी बरामद कर ली। उन्होंने बताया की बरामद की गई नकदी लूटे हुए जेवरों को बेची थी वही नकदी है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद कर ली। तीनो ने पूछताछ में अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी थाना भौंती ग्राम उमरीकला निवासी सुरेंद्र लोधी, शिवम लोधी तथा सुनील लोधी बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here