Home उत्तर प्रदेश अपहृत युवक की हाइवे किनारे मिली लाश, गले पर चोट के निशान,...

अपहृत युवक की हाइवे किनारे मिली लाश, गले पर चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

23
0

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक का अपहरण का मुकदमा दर्ज है। उसकी लाश आज बबीना में हाइवे किनारे मिली। गले पर चोट के निशान होने पर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया निवासी नंदकिशोर पांच फरवरी को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसके ससुरालियों के खिलाफ मारपीट कर टैक्सी में डालकर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा रक्सा थाना में दर्ज कराया था। इधर आज उसकी लाश झांसी ललितपुर हाइवे बबीना थाना क्षेत्र में टोल से पांच सौ मीटर दूरी पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के गले पर चोट के निशान थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि मृतक अपने घर से पांच तारीख को लापता हो गया था। मृतक का पत्नी और ससुरालियों से मुकदमा चल रहा था। इसलिए परिजनों ने उसके ससुरालियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। अभी जांच पड़ताल जारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here