Home Uncategorized कैन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित बूथों हेतु बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वे कार्य

कैन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित बूथों हेतु बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वे कार्य

43
0

झांसी। अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने अवगत कराया है कि आयोग के निर्देशाुसार कैन्टोनमेंट एरिया से अच्छाादित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्वता के परिप्रेक्ष्य में सम्बन्धित कैन्टोनमेंट एरिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बबीना कैन्ट से संबंधित बी0एल0ओ0/सुपरवाइजर एवं ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को पूर्वान्ह 11.30 बजे नवीन सभागार, कलैैक्ट्रेट, झांसी में बैठक आयोजित की गयी।

अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैठक में कैन्टोनमेंट एरिया सम्बन्धित से अच्छाादित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0, बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। मैनुअल इलैक्टोरल रौल-2023 के आध्याय-5 के प्रस्तर 5.2.5(।।।) में दिये निर्देशानुसार कैन्टोनमेंट एरिया के लिए जहां तक सम्भव हो छावनी प्राधिकारियों के कर्मचारियों को बी0एल0ओ0 नियुक्त किये जायेंगे। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में कैन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित बूथों हेतु नियुक्त बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य कराया जायेगा तथा सर्वे के दौरान सेवानिवृत/स्थानान्तरित होकर अन्य जगह पर चले गए मतदाताओं के नामों पर नियमानुसार कार्यवाही की जानी है। उक्त सर्वे के दौरान यदि कोई अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही है तो नियमानुसार उसका नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here