Home उत्तर प्रदेश हुक्का बारों पर कोतवाली और नवाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लेकिन अफसरों...

हुक्का बारों पर कोतवाली और नवाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लेकिन अफसरों के बंगले के पास नही खुलेआम चल रहा हुक्का बार पर कोई कार्यवाही नहीं

22
0


झांसी। उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा हुक्का बार पर लिए गए कड़े निर्णय के बाद हरकत में आई पुलिस ने हुक्का बारों को बंद करने ओर उन पर कार्यवाही करने का मूड बना लिया है। देर शाम एसएसपी के निर्देशन मे शहर कोतवाली और नवाबाद पुलिस ने दो हुक्का बार और हुक्का तथा नशीला पदार्थ बेचने वालों के अड्डों पर छापे मारकर बड़ी कार्यवाही की है। वही ऑफिसर्स कॉलोनी के पास बना हुक्का बार खुलेआम चल रहा। सूत्र बताते है इस हुक्का बार पर बड़े घराने राजनेतिक और प्रशासन में पकड़ रखने वाले युवक युवतियां और महिलाए नशा करने आती है। इसलिए यहां छापेमारी नही होती।


रविवार को एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे शहर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर नारायण बाग के पास चल रहे आलीशान मकान में छापा मारकर उसके अंदर चल रहे कैफे नाइट हुक्का बार में बड़ी कार्यवाही करते हुए दर्जनों हुक्का और नशीला पदार्थ बरामद किया। साथ ही संचालक से पूछताछ करने पर उसने बताया की शिवाजी नगर स्थित एक दुकान से वह हुक्का और नशीला पदार्थ खरीदता था। इस पर शहर कोतवाल ओर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी शिवजीत ने नवाबाद पुलिस से संपर्क कर शिवाजी नगर स्थित दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और हुक्का बरामद कर लिए। अभी पुलिस की यह कार्यवाही जारी है। वही जिले के बड़े अफसरों की कॉलोनी में एक हुक्का बार खुले आम चल रहा है। चौथी मंजिल पर स्थित यह हुक्का बार किसी बड़े राजनेतिक दल का लगता है। इसलिए खाकी यहां कदम नही रख रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here