Home उत्तर प्रदेश पारिवारिक न्यायलय मई और जून में सुबह सात बजे से एक बजे...

पारिवारिक न्यायलय मई और जून में सुबह सात बजे से एक बजे तक

25
0

झांसी। दिन प्रतिदिन बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पारिवारिक न्यायलय का समय परिवर्तित कर दिया गया है।प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, झांसी विजय शंकर उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के पारिवारिक न्यायालयों का समय प्रत्येक वर्षों में माह- मई एवं जून के लिये प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक किया गया है, जिसमें टी ब्रेक लंच / रेसिस प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक का होगा। तत्क्रम में जिला अधिवक्ता संघ झांसी से प्राप्त सहमति पत्र दिनांकित- 26.04.2024 को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष 2024 में पारिवारिक न्यायालय का मई एवं जून के लिये प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक किया जाता है, जिसमें टी ब्रेक लंच / रेसिस प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक का होगा। दिनांक- 01.07.2024 से न्यायालय पूर्व की भांति प्रातः 10:00 बजे से कार्यरत होगें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here