झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत नवाबाद पुलिस ने पेपर लीक कांड में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपए के इनामिया को गिरफ्तार कर लिया।नवाबाद पुलिस ने आज मेरठ निवासी आशीष पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आशीष पर एसएसपी झांसी की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। आशीष पालीवाल विगत दिनों माह जनवरी में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कांड का आरोपी था तभी से यह फरार चल रहा था। आज इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
रिपोर्ट – मुकेश राहुल कोष्टा






