Home उत्तर प्रदेश नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की……।

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की……।

27
0

झाँसी।नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। हाथी दीन्हौ, घोडा दीन्हौ और दीन्ही पालकी।। सैकडों श्रद्धालुओं की अपार भीड के बीच हरेक के मुख से बरबस निकल रहे यह बोल, और पालने में झूल रहे नंद यशोदा के लाडले कान्हा के बालरुप की अलौकिक झाँकी देख श्रीधाम वृदावन सा बन गया सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुंजबिहारी मंदिर का पावन प्रांगण। मौका था नंद यशोदा घर जन्मे कुंवर कन्हाई अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का। सोलह कलाधारी भगवान श्रीकृष्ण का पावन जन्मोत्सव शुक्रवार को बडी धूमधाम से मनाया गया।प्रातःकालीन बेला ब्रह्म मुहूर्त में विराजमान सभी विग्रह मूर्तियों का विधि विधान से मंगल अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार उपरांत मंगला आरती की गई। सायंकालीन वेला में बुंदेलखंड के ख्याति लब्ध कलाकारों ने देर रात्रि शास्त्रीय संगीत गायन किया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढकर एक मधुर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मध्य रात्रि के बारह बजते ही प्रधान महंत बुंदेलखंड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज ने घंटा घडियालों की गगनभेदी गूंज के बीच लाला के जन्म उपरांत माखन मिस्री का भोग लगाया तथा गर्भ ग्रह से भगवान कृष्ण के बालरूप विग्रह को लाकर मंदिर के चौक में सजाये गये भव्य मंच पर बनायी गई झूला झाँकी में विराजमान कराया ।इस दौरान मंदिर प्रांगण में हुई पुष्प वर्षा एवं गगनभेदी जयकारों के बीच कुंज बिहारी मंदिर में श्रीधामवृंदावन की छटा नजर आई और लाला को पालने में झुलाने और उनकी अलौकिक छबि निहारने के लिए श्रद्धालुओं में होड सी मच गई। कुछ देर इंतजार के बाद अपनी बारी आते ही कान्हा की झूला झाँकी का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। यह सिलसिला देररात्रि तक चलता रहा। मंदिर में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। अंत में शयन आरती उपरांत बुंदेलखंड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने सभी को शुभाशीष देते हुए आभार व्यक्त किया।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मुख्य द्वार से ही पूरे मंदिर प्रांगण को भव्यता के साथ सजाया गया ऊपर से विद्युत की रंगबिरंगी रोशनी ने चार चांद लगा दिये। भीड को नियंत्रित करने के लिये पुरुष एवं महिला दर्शनार्थियों के लिए पृथक पृथक लाइनें बनाई गई तथा मंदिर के मुख्य द्वार पर निशुल्क चरण पादुका सेवा स्टाल लगाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here