Home Uncategorized आठवीं कांवड़ यात्रा बलखंडेश्वर मन्दिर से कल होगी रवाना

आठवीं कांवड़ यात्रा बलखंडेश्वर मन्दिर से कल होगी रवाना

17
0

झांसी। बल खंडेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ बूढ़े महादेव धाम से श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को आठवीं कावड़ यात्रा वैदिक मंत्रों के द्वारा पवित्र तीर्थ स्थान बिठूर के लिए रवाना किया जाएगा। सैयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन आदिकाल श्री श्री 1008 बल खंडेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ बूढ़े महादेव धाम के प्रांगण से पवित्र तीर्थ स्थान बिठूर धाम के लिए गंगाजल लेने के लिए आठवीं कावड़ यात्रा को भक्तों शिष्य द्वारा रवाना किया जाएगा हर हर गंगे हर हर महादेव के जयकारों से और उद्घोष के साथ धार्मिक भजन कीर्तन ओम नमः शिवाय का जाप ओम नमो नारायण का महा मंत्र जाप शिष्यव भक्तों द्वारा किया जाएगा। बल खंडेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ बूढ़े महादेव धाम के महंत योगी योगाचार्य श्री श्री 108 योगी तपस्वी आनंद गिरि महाराज नागा नारायण फक्कड़ बाबा के नेतृत्व और सान्निध्य मैं आठवीं कावड़ यात्रा सैयर पहाड़ से बल खंडेश्वर धाम से रवाना किया जाएगा जो की पवित्र तीर्थ स्थल बिठूर धाम कानपुर से महाराज के नेतृत्व में पैदल ही कावड़ यात्रा हर हर महादेव हर हर गंगे बम बम भोले महाकाल बाबा सिद्ध बाबा बाबा मनसा नाथ ठाकुर बाबा धुना जूना सरकार पाताली सिद्ध शक्ति पीठ इच्छा पूर्ण दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज केदारनाथ महाराज जगत जननी माता शेरावाली अन्नपूर्णा माता के जयकारों से पहाड़ क्षेत्र गुज्जमान हो चुका है महिलाएं भगत के द्वारा संगीत मय भजन कीर्तन प्रतिदिन हो रहे है। श्रावण मास द्वितीय सोमवार को कानपुर तीर्थ स्थल बिठूर धाम के लिए रवाना किया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here