
मुरैना। मुरैना के अंबाह में किन्नर समाज ने मानवता की बड़ी मिशाल पेश की है। राबिया गुरु ने दीपावली के पावन पर्व पर मलिन बस्ती ओर शासकीय अस्पताल पहुंच कर कन्यभोज ओर ज़रूरत मन्द लोगों को दीपावली पर खाद सामग्री भेंट की।
दीपावली का त्यौहार केवल दीपों ओर रोशनी का त्यौहार नहीं बल्कि दूसरों के जीवन में खुशियां और आशा जगाने का प्रतीक है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर से लगे मुरैना स्थित तहसील अंबाह में रहने वाली किन्नर गुरु राबिया ने मानवता की अनूठी मिशाल पेश करते हुए उनके नेतृत्व में किन्नर समाज ने 18 अक्टूबर 2025 को शासकीय अस्पताल पहुंच कर कन्याओं, नवजात शिशुओं को भोज कराया। इसी के साथ किन्नर गुरु राबिया अपनी टीम के साथ मलिन बस्ती पहुंची। जहां उन्होंने गरीब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोगों को खाद्य सामग्री ओर मिठाई सहित दीपावली त्यौहार की सामग्रियां भेंट कर उन्हें दीपावली पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



