Home अन्य गैस रिफलिंग के दौरान हुआ धमाका मची भगदड़

गैस रिफलिंग के दौरान हुआ धमाका मची भगदड़

25
0

झांसी। गैस रिफलिंग के बड़े कारोबार पर अचानक जोर के धमाके के साथ आग लग गई। धीरे धीरे आग पास में लगे अन्य गैस सिलेंडरों को अपनी अगोस में ले लिया। आग की भयानक लपटे और धमाकों की आवाज से आस पास भगदड़ मच गई। वही सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरोड़ में सिया और उत्तम अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कारोबार करते थे। रविवार को वह एक मारुति बैन गाड़ी में सिलेंडर से गैस भर रहे थे। तभी गैस लीकेज होने से अचानक आग गई। मारुति बैन पूरी तरह आग से धूं धूं कर जलने लगी। वही गैस सिलेंडर से जोरदार विस्फोट हुआ और पास में रखे तीन अन्य सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची आग को बुझाने का प्रयास तेज कर दिए। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नही हुई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here