झांसी। तीन से बिना थानेदार के चल रहे सीपरी बाजार थाना के प्रभारी पद पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जिला ललितपुर से स्थानांतरित होकर पुलिस लाइन आए निरीक्षक विनोद मिश्रा को भेजा है। निरीक्षक विनोद मिश्रा ने थाना सीपरी बाजार का रविवार को चार्ज संभालते ही ग्राम भोजला में आठ सितंबर को दिन दहाड़े हुई अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या के फरार चल रहे आरोपी रिंकू यादव सहित उसने साथियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने आज ग्राम भोजला पहुंच कर मृतक के परिजनों से वार्ता कर उन्हें हत्यारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन देते हुए घटना की बारीकी से जानकारी ली। साथ भोजला गांव में ग्रामीणों से वार्ता की। आपको बता दे कि आठ सितंबर को दिनदहाड़े पुरानी रंजिश के चलते अरविंद यादव की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


