
झांसी। हर समाज में ऐसे कई लोग होते है जो आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों की शादी करने में खुद को असमर्थ ओर टूटा सा महसूस करते है। लेकिन ऐसे लोगों की मदद करने के लिए झांसी में संघर्ष सेवा समिति हमेशा तत्पर रहता है। कई बेटियों की शादी विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्य में हमेशा आगे रहने वाली संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि थोड़े से सहयोग से ही बेटी के पिता का मनोबल बढ़ता है। बेटी की शादी में सहयोग से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता। इस पुण्य को लेने के लिए वह समाज धर्म नहीं देखते उनका कहना है कि उनकी संस्था हर उस गरीब आर्थिक से कमजोर परिवार के साथ खड़ी है।
गुरुवार को संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय में एक मुस्लिम परिवार पहुंचा। जहां उन्होंने बताया कि उनके परिवार की बेटी की शादी है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, बेटी के पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। इस पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी ने बेटी को शादी के लिए दहेज का बड़ा उपहार भेंट किया। साथ ही उनके परिवार को शादी में आने वाली हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज रेजा, संदीप नामदेव, सोमकांत निगम, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



