
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने दो भाइयों पर लाठी डंडा ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सौरभ यादव ने रक्सा थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने भाई शैतान सिंह के साथ मजदूरी कर मंगलवार को घर जा रहा था। तभी रास्ते में विपक्षियों ने उन्हें रोक लिया और जमीन का हिस्सा मांगने को लेकर गाली गलौज करने लगे। सौरभ का आरोप है कि जब उन्हें गाली गलौज करने से मना किया तो सभी ने मिलकर उस पर व उसके भाई पर लाठी डंडा ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उसके भाई के सर में लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



