
झांसी। मऊरानीपुर के ग्राम सितौरा में गत रोज हुई मारपीट की घटना में घायल की मृत्यु के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
झांसी पुलिस मीडिया सेल से जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक मंगलवार को मऊरानीपुर थाना के ग्राम सितोंरा में दो पक्ष में मारपीट हो गई थी। इस दौरान एक पक्ष से गंभीर घायल राघवेंद्र की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए दो आरोपी श्रीधर यादव ओर जाहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



