झांसी। आज मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन आयुक्त, झॉसी मण्डल, झॉसी डॉ० आदर्श सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उक्त मण्डलीय पेंशन अदालत का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन झॉसी मण्डल झाँसी डॉ० महेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें कुल 09 वादों की सुनवाई की गई, सुनवाई के उपरान्त समस्त 09 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में अपर/संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन झॉसी मण्डल झॉसी- मनोज कुमार तिवारी, निदेशक पेंशन निदेशालय उ०प्र० के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कोषाधिकारी झाँसी अनिल कुमार मिश्रा, सहायक लेखाधिकारी संजीव सचान एवं लेखाकार राहुल शर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यालयाध्यक्ष जनपद झॉसी, ललितपुर, जालौन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने वादी के रूप में प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






