झांसी। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ शराब माफियाओं की कमर तोड़ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए नवांगतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी ने आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी ने अपने कैंप कार्यालय पर ad आबकारी (मंडल झाँसी) सुभाष सोनकर एंव जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार के साथ अवैध शराब के सम्बन्ध में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत बैठक की गयी जिसमें संयुक्त टीमों के गठन तथा अवैध शराब में संलिप्त विगत 10 वर्षो में अवैध शराब के बनाने वाले, बेचने वाले व भण्डारण करने वाले सभी अपराधियों की सूची बनाकर अभिलेखीकरण करते हुये उनका सत्यापन कराने और अवैध कार्यो में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में रणनीति तैयार की गयी। 1. विगत 10 वर्षो में जिन थाना क्षेत्रो में अधिक मात्रा में शराब बरामद हुयी है उनकी सूची बनाकर सत्यापन करा लिया जाये कि अब वहां पर इस प्रकार की कोई गतिविधि संचालित नही हो रही है यदि संचालित हो रही है तो कठोर कार्यवाही की जाये। 2. अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब के व्यापार/भण्डारण में लिप्त अपराधियों/सिडिंकेट का पता लगाकर उनके विरूद्व भी कठोर कार्यवाही एवं सम्पत्ति जब्त करायी जाये।3. विगत में अवैध शराब के पंजीकृत प्रकरणों में अपराधियों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां की गयी है एवं उनमें जो अपराधी अभी तक गिरफ्तार नही हुये है, उनका अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाये तथा सूची बनाकर इस कार्यालय को प्रेषित की जाये। 4. अवैध शराब की रोकथाम हेतु निष्कर्षण, व्यापार एवं भण्डारण के सम्बन्ध में आम जनमानस से अवैध शराब के सम्बन्ध में पुलिस को गोपनीय रूप से प्रमाणिक सूचनायें देकर अवैध शराब के कारोबारियों की कमर तोडने के सम्बन्ध में सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु भी कहा गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






