Home उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार मेले का आयोजन

30
0

झांसी। जनपद झांसी ब्लाक गुरसराय में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आज दिनांक 9 जनवरी 2024 को श्याम वाटिका मऊ एरच रोड गुरसराय में रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयपाल सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पालिका गुरसराय हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध नारायण यादव अवधेश सिंह राम अध्यक्ष द्वारा मेले में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया गया और सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत योजनाओं के विषय में बताया गया जिला समन्वय उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए रोजगार स्थापित करें। इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर के साथ 462 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसके सापेक्ष 147 को विभिन्न अधिष्ठानों सॉफ्टवेयर एकेडमी, पुखराज हेल्थ केयर ,प्रथम एजुकेशन , आईसेक्ट, एल आई सी, एडुवेंटेज आदि द्वारा चयनित किया गया माननीय अध्यक्ष महोदय व सभी विशिष्ट अतिथियों एवं जिला समन्वयक राजकुमार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । जिला समन्वयक द्वारा सभी अतिथियों और चयनित अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया । जिला कौशल प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव ने मेले में आए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के बारे में जानकारी दी जिला कौशल प्रबंधक नीरज कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया। अंत में कार्यक्रम समापन पर जिला कौशल प्रबंधक कीर्ति लता गौर ने सभी के सहयोग से मेले के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया मेले में राकेश चतुर्वेदी, माधुवेंद्र , पुष्पेंद्र, रोहित , जय सिंह सुरेन्द्र, सूर्यकांत एवं पुरुषोत्तम भैया आदि रोजगार मेले में उपस्थित हुए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here