Home उत्तर प्रदेश जिला अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन,दी अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से विरत...

जिला अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन,दी अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से विरत रहने की चेतावनी

24
0

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष पं० चन्द्रशेखर शुक्ला, सचिव के०पी० श्रीवास्तव ने कार्यकारणी के साथ जिलाधिकारी एवं जनपद न्यायाधीश को एम०ए०सी०टी० कोर्ट की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि एक सप्ताह के अन्दर यदि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निवारण नहीं किया गया तो जनपद के समस्त अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिये न्यायिक कार्य से विरत रहेगें, मांग पूरी नहीं होने तक तक न्यायिक कार्य नहीं करेगें।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ताओं केविरुद्ध फर्जी मुकदमें पंजीकृत किये जा रहे है एवं वकीलों केप्रार्थना पत्र पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है । इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक (एड.). कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष राय (एड.). कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव (एड). संयुक्तसचिव (प्रशासन) उमेश प्रजापति (एड.), संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) अभिषेक निगम (एड.). संयुक्त सचिव (प्रकाशन) सुनीता केशरी (एड.), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर त्रिपाठी (एड.). संतोष कुमार सैनी (एड.).दीपक साहू (एड.).अरविन्द कुमार सक्सेना (एड.). रामजी शाडिल्य (एड.).सुनील कुमार पटेल (एड.) कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य फहीम अहमद चौहान (एड.). विजय सिंह साहू (एड.), प्रशान्त नारायन झा(एड.), नन्दकिशोर उर्फ नन्दू (एड.). नीरज कुमार त्रिपाठी (एड.), जितेन्द्र सिंह (एड.) एंवअनुपम शुक्ला (एड.), संजू (एड.). विकाश मल्ला (एड.). पिन्टू स्वामी (एड.).अंकित त्रिपाठी (एड.). गौरव महेश्वरी (एड.). निर्माल सिंह राजपूत (एड.).आदर्श निगम (एड.), मनीष खरे (एड.) उपस्थित रहे। संचालन के०पी० श्रीवास्तव एड सचिव / महामंत्री ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here