झांसी। योगी सरकार में कानून का फंदा गले में फसता देख नाटकीय ढंग से चारों ओर कैमरों की निगाहों में न्यायालय में सरेंडर कर जेल की सलाखों में जाने वाला कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह को उसके साथियों ने पुलिस बल पर हमला कर छुड़ाने का प्रयास किया। जिसमें मोठ थाना पुलिस ने लेखराज के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके पूर्व लेखराज ने पुलिस की कस्टडी से भागने के लिए नवाबाद पुलिस पर भी हमला किया था। जिसमे नवाबाद थाना पुलिस ने भी लेखराज और उसके पंद्रह साथियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक मोठ थाना मे निरीक्षक विजय दिवाकर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की लेखराज सिंह को झांसी न्यायालय पेशी पर लाया जा रहा था। तभी मोठ क्षेत्र में लेखराज सिंह के गुर्गे अनिल यादव सहित दर्जन भर से अधिक लोगों ने चार पहिया गाड़ी से घेरकर पुलिस पर फायर किया और लेखराज को पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। किसी प्रकार पुलिस ने थाना परिसर में गाड़ी लगाकर जान बचाई। वही नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की 16 सितंबर को न्यायालय में पेशी के दौरान लेखराज और उसके पंद्रह साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गाली गलौज कर दहशत असलाह लहराकर दहशत फैलाते हुए लेखराज को पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने लेखराज सहित उसके पंद्रह साथियों पर दर्जन भर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दे की लेखराज की दहशत मऊ रानीपुर मे इतनी थी की इसकी मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नही हिलता था। मऊ रानीपुर मे दहशत का माहौल बना रहता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






