
झांसी। नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी के पैर में पुलिस की बंदूक की गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है।
जानकारी के मुताबिक गरौठा थाना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में दो आरोपी रामनगर निवासी वैभव पत्सरिया ओर विशाल पत्सरिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में स्वाट ओर गरौठा पुलिस लगी थी। आज दोनों टीम में दोपहर को वांछित आरोपियों की तलाश में लगी थी। तभी दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोकने पर वह पुलिस को देख भागने लगे और तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने उपन बचाव करते हुए हवाई फायरिंग की। जिसमें एक गोली वैभव के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस उसके साथी विशाल ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में बताया गया कि यह दोनों आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे र रहे ओर पांच लाख का रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने दोनों को लिखापढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


