झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता आदित्य शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता मधुसूदन शर्मा के नाम मौजाचिरगाँव में मुख्य बाजार में आराजी संख्या 1490 ख रकवा0.51 हे0 भूमि दर्ज अभिलेख है। उक्त बेसकीमती जमीन पर चिरगांव निवासी भू माफिया मुकेश गुप्ता एवं महेश चन्द्र ने बिना किसी कानूनी अधिकार के अपने जान पहचान के लोगों के साथ षड्यंत्र व साजिश रचकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कर दिये है,उक्त बैनामा को निरस्त कराने व स्टे हेतु दीवानी न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन में आदित्य शर्मा आदि बनाम मुकेश कुमार गुप्ता आदि विचाराधीन है ।उक्तमुकदमें की वापसी हेतु दबाव बनाने के लिए मुकेश गुप्ता नेउन पर झूठी रिपोर्ट धारा-387, 323,504, 506 ता.हि. के तहत थाना नवाबाद में दर्ज करा दी है। पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार मुकेश कुमार गुप्ता दबंग भू माफिया है व राजनैतिक संरक्षण होने के कारण उक्त फर्जी एफ.आई.आर. राजनैतिक दबाव में थाना नवाबाद की पुलिस द्वारा दर्ज की गई है,उक्त एफ.आई.आर. में निष्पक्ष जाँच उपरांत मुकदमे को स्पंजकरने की मांग एसएसपी से पीड़ित अधिवक्ता ने की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






