Home उत्तर प्रदेश न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे निर्माण, विरोध करने...

न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे निर्माण, विरोध करने पर धमकाया

26
0

झांसी। न्यायालय से स्थगन आदेश होने के वाबजूद दबंगों द्वारा खुलेआम जमीन पर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा। जिसकी सूचना मिलने पर पीड़ित अपनी जमीन पर पहुंचा तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से मिलकर कार्यवाही की मांग की है।सीपरी बाजार के लहर गिर्द एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले मोहर सिंह ने बताया की लहर गिर्द में आराजी संख्या 775 उसकी जमीन पर जिसको फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त कर बेच दिया गया। उसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। मोहर सिंह का आरोप है कि इसके वाबजूद विपक्षी लोग उसकी जमीन पर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कर रहे है। इस पर वह अपर नगर मजिस्ट्रेट की अदालत में गया जहां से उसे स्थगन आदेश मिला जिसका पालन कराने को पुलिस को भी सूचित किया गया। मोहर सिंह का आरोप है कि इसके बावजूद भी दबंग लोग उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे। जिसकी सूचना मिलने पर वह गत दिवस मौके पर पहुंचा तो दबंगों ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित का आरोप है की वह कई बार पुलिस प्रशासनिक अफसरों से न्याय की गुहार लगा चुका है। साथ ही दबंगों ने जेडीए से भी कोई अनुमति नहीं ली है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here